Indian News : मुंबई | उरण के द्रोणागिरी रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़ी पांच बाइकों समेत कई वाहनों को टक्कर मार दी । हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बाद कार चालक फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
उरण के द्रोणागिरी रोड स्थित देवकृपा चौक पर रात करीब आठ बजे एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़ी पांच बाइकों और अन्य वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी । इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया । हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया । पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस कार चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है । घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और स्थानीय लोग भी इस पर नाराजगी जता रहे हैं ।
Read More>>>फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के चार बच्चे बीमार, मासूम की मौत….
@indiannewsmpcg