Indian News : भारत ( India) के दिग्गज शूटर मैराज अहमद खान ने सोमवार को चांगवोन में इतिहास ( history) रच दिया। उन्होंने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में मेन्स स्कीट इवेंट ( envent) में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।

21 वर्षीय तोमर ने 2018 युवा ओलंपिक चैम्पियन ( champion) हंगरी के जलान पेकलर को 16-12 से पछाड़कर पोडियम में शीर्ष स्थान पर कब्जा किया. मौजूदा जूनियर विश्व चैम्पियन तोमर क्वालीफिकेशन दौर में भी 593 अंक के स्कोर से टॉप ( top) पर रहे थे।उल्लेखनीय है कि एश्वर्य तोमर का यह निशानेबाजी विश्व कप ( world cup) में दूसरा स्वर्ण पदक है।

अब तक पदकों की संख्या 9 हो गई है, जिसमें 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल ( medal) शामिल

मध्य प्रदेश के निशानेबाज के इस गोल्ड मेडल के चलते आईएसएसएफ में भारत के कुल पदकों की संख्या 9 हो गई है, जिसमें 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. वहीं हंगरी के अनुभवी इस्तवान ने कांस्य पदक जीता। रैंकिंग ( rankings) पहली दो नीलिंग एवं प्रोन पॉजिशंस स्पर्धा में ‘परफेक्ट’ स्कोर बनाया।

You cannot copy content of this page