Indian News : बेमेतरा | छ.ग. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत जय मां सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह झालम द्वारा विभिन्न समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के विक्रय करने के लिए आज जिला कार्यालय परिसर बेमेतरा में स्टॉल लगाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने महिला समूह द्वारा लगाये स्टॉल का अवलोकन किया एवं समूह की अध्यक्ष से उनके द्वारा किये जा रहे उत्पादों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा सुरुचि सिंह, नवागढ़ उमाशंकर बंदे, बेरला युगल किशोर उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी उपस्थित थे। महिला समूह की अध्यक्ष श्रीमती गीता वैष्णव ने बताया कि होली त्यौहार के मद्देनजर उनके द्वारा रंग-बिरंगे हर्बल गुलाल तैयार किए गए हैं साथ ही हर्बल साबुन, हर्बल धूप, डिसवाश जेल, हेण्डवाश आदि जैसे सामग्री तैयार किया गया हैं, इसके अलावा गौठान में वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन भी किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन सामग्रियों को बेचने से अच्छी आमदनी भी प्राप्त होती है। समूह द्वारा लगाये गये स्टाल में जय भवानी महिला स्व सहायता समूह ग्राम झिरिया एवं ग्राम सिंगदेही के ज्योति गृह उद्योग द्वारा निर्मित अगरबत्ती, सफुरा महिला स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित सैनिटाइजर, जय शीतला माता महिला स्व सहायता समूह ग्राम बहेरा द्वारा निर्मित डिसवॉश जेल, आश्रय स्वसहायता समूह भोथीडीह द्वारा निर्मित धूपबत्ती, जय मां वैष्णवदेवी स्व-सहायता समूह भटगांव एवं विजय लक्ष्मी स्व-सहायता समूह तेन्दो द्वारा निर्मित साबुन, गुलाब महिला समूह खण्डसरा द्वारा निर्मित मुरकू, ओम सांई महिला समूह खण्डसरा द्वारा निर्मित उड़द दाल बिजौरी शामिल हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page