Indian News : रायपुर । रायपुर में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में रेलवे पुलिस ने एक किशोर को पकड़ा है. नागपुर- बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में तैनात उपनि आर.के राठौर ने बताया कि सरोना- रायपुर के मघ्य किसी किशोर द्वारा गाडी संख्या 20826 नागपुर- बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में पत्थरबाजी की गई है।

जिस सूचना पर सउनि डी.के वर्मा एवं प्रधान आरक्षक जे.एल. कौशल को तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया। घटनास्थल के आस- पास क्रिकेट खेल रहे बच्चों से घटना के सम्बंध में जानकारी ली गई। सूचना , हुलिया, एवं पहनावा के आधार पर राजीव नगर घटनास्थल के पास ही एक अपचारी बालक कृष्णा दास मानिकपुरी पिता- डैनी दास मानिकपुरी उम्र‘ 15 वर्ष 02 माह लगभग निवासी- .बीएसपीयू कालोनी ब्लॉक संख्या 06 कमरा न. 01 जरवाय थाना- कबीरनगर जिला- रायपुर छग को रोका गया.

जिससे पूछताछ करने पर वंदे भारत ट्रेन में मस्ती पूर्वक कांच तोडने के लिये पत्थर मारना स्वीकार किया। अपचारी बालक द्वारा अपना गलती कबूल करने पर रेलवे पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर उसके माता- पिता के साथ रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर लाया गया। अपचारी बालक को रेल्वे अधिनियम के धारा 153 का दोषी पाते हुये उसे अभिरक्षा में लेकर अपराध क्रमांक 1567/2023 दिनांक 10.03.2023 धारा 153 रेल्वे अधिनियम दर्ज किया गया।

You cannot copy content of this page