Indian News : छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रति लगाव, अटूट स्नेह सहित छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिसदा में विगत् दिनों अर्तकक्षा सुआ व राउत नाचा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच जितेन्द्र खुंटे, विशिष्ट अतिथि उपसरपंच परेश वैष्णव उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी राकेश वैष्णव ने की। आकर्षक परिधान में सजे कक्षा 9 से 12वी के छात्राओं द्वारा सुआ नृत्य की प्रस्तुति ने सबका मनमोह लिया, वही कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों द्वारा राउत नाचा प्रस्तुत कर समा बांधा गया।
राउत नाचा में जित्तूदास, किसन, श्यामदास सहित कक्षा 11वीं की टीम प्रथम, नन्हें-नन्हें बालक अरूण, जयप्रकाश, आर्यन, धनराज सहित कक्षा 9वीं की टीम द्वितीय, अमित, भोजराज, विजय, नागेश सहित 12वीं की टीम तृतीय स्थान पर रही। संजय, मिथलेश, मुकेश, हर्ष आदि से सजी हुई कक्षा 10वीं की टीम को चतुर्थ सांत्वनां पुरस्कार हासिल हुआ।
सुआ नृत्य की श्रेणी में कुमारी रूखमणी, हेमलता, राधिका, पायल सहित कक्षा 11वीं की टीम प्रथम, कुमारी श्रद्वा, देवकी, अश्वनी, हेमलता, भुनेश्वरी सहित कक्षा 12वीं की टीम द्वितीय, कुमारी दीपाली, भूमिका, प्रियंका, खिलेश्वरी सहित कक्षा 10वीं की टीम तृतीय स्थान पर रही, वही कुमारी स्मृति, भारती, किरण, प्रीति से सजी कक्षा 9 वीं टीम चतुर्थ सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
@indiannewsmpcg
Indian News