Indian News : सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र स्थित एक घर में अचानक आग लग गई, इससे घर का एक हिस्सा जलने लगा। घरवालों को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। यह देख पड़ोसी तत्काल वहां पहुंचे और पानी की व्यवस्था कर आग बुझाई। कुछ ही देर में लोगों ने आग पर काबू पा लिया। आग से कोई बड़ी नुकसान या जनहानि नहीं हुई है।

आग लगने का कारण घर के ऊपर रखे पैरे का बिजली की तार की चपेट में आना है। जानकारी के मुताबिक, सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम लीचीरमा निवासी जगरू अपने परिवार के साथ रहता है। उसका घर खपरैल का है। घर के ऊपर उसने पैरा बिछाकर रखा था। सोमवार शाम अचानक पैरे में अचानक आग लग गई। पैरे में लगी आग ने घर के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। इससे घर भी जलने लगा।

जब घर वालों को इसका पता चला, तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर पड़ोसी वहां इकट्ठा हो गए और आग बुझाना शुरू किया। कुछ ही देर में उन्होंने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। इससे घर का अधिकांश हिस्सा जलने से बच गया, घर वाले भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

गौरतलब है कि मकान मालिक जगरू के घर के ऊपर से बिजली का तार गुजरा है। इसकी चपेट में आकर ही पैरे में आग लगी। उसे यह अंदाजा नहीं था कि तार की चपेट में आकर पैरे में आग लग सकती है।

5 दिन पहले अंबिकापुर से लगे ग्राम क्रांति प्रकाशपुर में भी आग लगने की घटना हुई थी। इस दौरान पति-पत्नी घर में सो रहे थे। अचानक आग लगने से वे संभल नहीं पाए और पत्नी की जलकर मौत हो गई थी, जबकि पति ने किसी तरह वहां से निकलकर जान बचाई थी।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page