Indian News : नई दिल्ली | मशहूर बिजनेसमैन और इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी और मशहूर लेखिका सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी । पीएम ने अपने पोस्ट में लिखा-भारत की राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनित किया है । राज्यसभा में उनकी मौजूदगी नारी शक्ति का शक्तिशाली प्रमाण है । सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान प्रेरणादायक रहा है |
सुधा मूर्ति को कन्नड़ और अंग्रेजी साहित्य में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। वे लेखिका के अलावा एक टीचर और समाज सेविका हैं । सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष भी रह चुकी हैं । सुधा मूर्ति को सामाजिक कार्यों के लिए 2006 में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था । उन्हें 2023 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था ।