Indian News : यूपी | मशहूर गायिका और एक्ट्रेस विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत (35) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | मंगलवार को मल्लिका राजपूत की लाश सुलतानपुर के घर के कमरे में फंखे से लटकती मिली | गायिका मल्लिका राजपूत का शव मंगलवार को कोतवाली नगर के सीताकुंड मोहल्ले में स्थित उनके घर के कमरे में पंखे से लटकता हुआ पाया गया | मल्लिका राजपूत की मौत के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई | सूचना मिलने पर कोतवाली नगर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है | मल्लिका राजपूत की मां सुमित्रा सिंह ने बताया कि उनकी बेटी विजयलक्ष्मी सिंह उर्फ मालिका राजपूत रोज की तरह रात को कमरे में गई और दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो किसी तरीके से दरवाजे को खोला गया तो देखा उसकी बेटी पंखे से लटकी हुई है | बता दें कि मल्लिका राजपूत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ भी काम किया था | वे कंगना के साथ रिवाल्वर रानी फिलम में सपोर्टिंग रोल में नजर आई थी | हालांकि मल्लिका को सिंगर शान के म्यूजिक एल्बम यारा तुझे से नेम और फेम मिला था |