Indian News : रायपुर | बालको प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के एकतरफा निलंबन के खिलाफ कर्मचारियों के शांतिपूर्ण आंदोलन को लाठी चार्ज करके बलपूर्वक कुचले जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा है कि साय सरकार बनते ही प्रशासन बर्बरता पर उतर आई है । अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलना भारतीय जनता पार्टी की परंपरा बन चुकी है । किसी भी तरह के जायज मांग, सलाह, सुझाव या चर्चा की कोई गुंजाइश भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में नहीं है ।

Read More>>>मंत्रिमंडल की बैठक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा…

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा है कि बालको प्रशासन कर्मचारियों के वेतन विसंगति और नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को वापस लेने की मांग को तत्काल पूरा करें । 4 दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से टूल डाउन करके प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के ऊपर लाठीचार्ज की घटना निंदनीय है । भाजपा की सरकार पूंजीपतियों के दबाव में कर्मचारियों के ऊपर लाठीचार्ज करवा रही है । कर्मचारियों की जायज मांग को कुचल रही है।




<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा है कि भाजपा हमेशा से मजदूर विरोधी है । भाजपा की सरकार बनते ही उद्योगों में मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार शुरू हो गया है । उद्योगपति, सरकार के साथ मिलकर मजदूरों का शोषण करना चाहते है । उद्योगपति एवं भाजपा सरकार की इस घिनौने मनसूबे को पूरा नहीं होने देगी । बालको में आंदोलनरत कर्मचारियों पर हुई पुलिस बर्बरता की न्यायिक जांच किया जाना चाहिए एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए । बालको प्रशासन कर्मचारियों की मांग पर तत्काल निर्णय करें ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page