Indian News : भोपाल | मूसाखेड़ी रिंगरोड़ चौराहा पर अधिकांश बड़े वाहनों की आवाजाही होती है | देवास बायपास से लेकर महू तक बड़े वाहन तेज गति में आवाजाही करते है | इस मार्ग पर सिटी बस के साथ ही अन्य बस ड्राइवर भी तेज गति में वाहन दौड़ाते है | तीन ईमली चौराहा से घूमकर जाने के बजाय वाहन चालक शाट कट अपना रहे है | यह शाट कट वाहन चालकों को भारी पड़ रहा है | तीन इमली से आजाद नगर के रहवासी इस मार्ग से ज्यादा आवाजाही कर रहे है | तीन इमली ब्रिज के पास ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है. लोग खुदके साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालकर कर आवाजाही कर रहे है |
इसी तरह भंवरकुआं से राजीव गांधी जाने वाले बीच डिवाइडर पर भी कट लगा है, जिससे आईटी पार्क और कृषि विभाग कि ओर जाने वाले वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे है | भंवरकुआं कि ओर अधिकांश स्टूडेंट्स की आवाजाही होती है | जल्दी पहुंचने के चक्कर में वे भी इस कट लगे रास्ता अपना रहे है. भंवरकुआं चौैराहा के थोड़ा आगे ही भोलाराम उस्ताद मार्ग जाने वाले रहवासी भी इस कट लगे रास्ते से आवाजाही कर रहे है |
मूसाखेड़ी से लेकर भंवरकुआं और राजीव गांधी चौराह पर बड़े वाहनों की आवाजाही होती है | कई बार बीच रास्ते डिवाइडर पर लगे कट बड़े वाहन चालकों को दिखाई नहीं देते है | एक ओर जहां शहर में यातायात विभाग ट्रैफिक नियमों के लिए विभिन्न चौराहों पर अभियान चला रहा है | इसके बावजूद वाहन चालक मनमानी कर रहे है | आजाद नगर चौराहा से मूसाखेड़ी जाने वाले रास्ते पर वाहन चालक जल्दी निकलने के चक्कर में दूसरों की लेन से आवाजाही कर रहे है |
तीन इमली और पालदा की ओर से रॉन्ग से वाहन चालक अचानक से सामने आ रहे है, लोग सड़क हादसों को निमत्रंण दे रहे है | वाहन चालक कि गलती से ट्रैफिक जाम कि स्थिति बन रही है | शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहों पर यह दृश्य आम बात हो गई है | वाहन चालक यातायात नियमों का ताक पर रख आवाजाही कर रहे है | सड़क दुर्घटना में रॉन्ग साइड से आवाजाही करने वाले हादसे का शिकार हो रहे है | शहर हित में जब तक खुद से ट्रैफिक नियमों को पालन करने की इच्छा मन में जागृत नहीं होगी |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153