Indian News : चेन्नई | बंगाल की खाड़ी से उठे फेंगल तूफान के असर के चलते तमिलनाडु में 12 मौतें हुईं। यह बात मुख्यमंत्री स्टालिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी को लिखे लेटर में बताई। उन्होंने लिखा- हमारी पूरी कोशिश के बावजूद सब कुछ तहस-नहस हो गया।

Read more >>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

CM स्टालिन ने कहा : CM स्टालिन ने कहा- 69 लाख परिवारों के 1.5 करोड़ लोग तूफान से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। विल्लुपुरम, तिरुवन्नामलाई और कल्लाकुरिची में 1 ही दिन में पूरे सीजन (50 सेमी से ज्यादा) के बराबर बारिश हुई, जिससे बाढ़ आ गई। 2,416 झोपड़ियां, 721 घर, 963 मवेशियों की मौत, 2 लाख हेक्टेयर जमीन बर्बाद, 9,000km की सड़कें, 1,936 स्कूल तबाह हो चुके हैं। टैम्पररी तौर पर सबकुछ ठीक करने के लिए 2,475 करोड़ की आवश्यकता होगी। NDRF फंड के जरिए तत्काल 2 हजार करोड़ रुपए की मदद करें।




Read more >>>>>>>>Srinagar Encounter : सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया, बाकी आतंकियों की तलाश जारी………

Read more >>>>>>>>Horoscope 03 December 2024 : आज इन राशि के जातको पर होगी बजरंगबली की कृपा, पढ़िए राशिफल……..

लगातार तेज बारिश हो रही : फेंगल तूफान 30 नवंबर शाम 7:30 बजे पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम के बीच समुद्र तट से टकराया था। कमजोर होने के बाद तूफान 2 दिसंबर को केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पहुंचा। इन राज्यों में भी लगातार तेज बारिश हो रही है।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page