Indian News : ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर को जल्द ही नए एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 मार्च को बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर ग्वालियर में CM डॉ मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। 500 करोड़ की लागत से बने राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में लगभग 25000 लोगों के शामिल होने की संभावना जताई गई है। ग्वालियर में नए एयरपोर्ट टर्मिनल के बनने से यहां पर बड़े विमान भी खड़े हो सकेंगे। ग्वालियर से अभी बेंगलुरु दिल्ली और मुंबई के लिए एयरबस संचालित होती है। ऐसे विमान एयरोब्रिज के पास खड़े होंगे। इसके माध्यम से यात्री सीधे विमान के अंदर जा और आ सकेंगे।
इनकी ऊंचाई अधिक होती है इसलिए यह विमान एयरोब्रिज पर खड़े किए जाएंगे। वहीं छोटे विमान दूर खड़े होंगे इसके लिए यात्रियों को बस से या फिर पैदल जाना होगा। गौरतलब है कि ब्यूरो ऑफ़ सिविल एविएशन सिक्योरिटी द्वारा नई एयर टर्मिनल बिल्डिंग की सुरक्षा मानकों की जांच होना बाकी है। इसके लिए मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही टीम सुरक्षा मानकों की जांच करेगी। इसके बाद ही नई एयर टर्मिनल बिल्डिंग के पास बने नए एप्रिन एरिया से विमान का आना-जाना शुरू हो सकेगा। लोकार्पण के तीन दिन बाद नई बिल्डिंग से ही यात्रियों का आना-जाना शुरू होगा।
Read More >>>> पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…| Madhya Pradesh