Indian News : कोरबा। सर्वे के दौरान सोलवा गांव के समीप 11 फीट लंबा किंग कोबरा मिला है। महुआ बीनने गए लोगो ने सबसे पहले किंग कोबरा को देखा। इसके बाद वनविभाग की टीम ने इसका रेस्क्यु किया है। बता दें कि 7 माह पहले घायल किंग कोबरा मिलने के बाद वन विभाग ने कोरबा में पापुलेशन डेंसिटी सर्वे करने का फैसला किया था। इसमें 3 माह में 4-4 किंग कोबरा मिले हैं। इनमें से एक की लंबाई 14 फीट मिली है और यह इतना बड़ा है कि अगर फन फैलाकर सतह से उठे तो इंसान जितनी ऊंचाई हो जाती है।

वन विभाग ने बताया था कि यह अब तक का सबसे लंबा किंग कोबरा है। इस पर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिस जल्द ही केंद्रीय वन मंत्रालय को भेजा जाएगा जिससे सांपों के डिस्ट्रिब्यूशन मानचित्र में छत्तीसगढ़ का नाम भी जुड़ जाए। दरअसल पहले भी कई बार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कोरबा में किंग कोबरा के होने की सूचनाएं मिलती रही थीं। इसके बाद वन विभाग ने सर्वे कराया। सितंबर, अक्टूबर और नवंबर तक विभाग ने नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से सर्वे करवाया। इसमें पूरे वन क्षेत्र को 4 ग्रिड में बांटकर एम सूरज, मोइज अहमद, फैज बख्श, रामा कृष्णा और कोरबा के ग्रामीणों के जरिए सर्वे करवाया गया।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page