Indian News : बेतिया | बेतिया में वेल्डिंग के दौरान तेल टैंकर अचानक ब्लास्ट हो गया । इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई । वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया हैं । घटना मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज के इथेनॉल प्लांट गेट के पास की है । टैंकर इथेनॉल प्लांट में आया था । बताया गया कि खड़े टैंकर में गैस वेल्डिंग का काम चल रहा था । इसी दौरान ब्लास्ट हो गया । इसमें एक व्यक्ति का शव 5 टुकड़ों में सड़क पर बिखर गया । गाड़ी नागालैंड से आई थी ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मृतक की पहचान मझौलिया पंचायत के सतभीड़वा वार्ड नं-10 निवासी नागेश्वर मुखिया के बेटे दरोगा मुखिया (25) के रूप में की गई है। वहीं, घायलों की पहचान मझौलिया गांव निवासी वेल्डिंग दुकानदार मुख्तार मियां के बेटे तूफानी आलम और वेल्डिंग मिस्त्री सिकंदर आलम के रूप में की गई है । स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक साइकिल से किसी काम के लिए जा रहा था । इसी दौरान टैंकर ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में वह आ गया ।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची । दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है । इसके साथ ही पुलिस ने शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घटना के बाद ग्रामीण सड़क पर उतर गए और मुआवजे की मांग करने लगे। स्थानीय लोग सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं । हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंचकर समझाने में जुट गई है ।

>>>गधों की तलाश में जुटी पुलिस, थाने में दर्ज हुआ अजीबोगरीब मामला….”>Read More>>>>गधों की तलाश में जुटी पुलिस, थाने में दर्ज हुआ अजीबोगरीब मामला….

You cannot copy content of this page