Indian News : बिलासपुर जोन की ट्रेनों में सही तरीके से साफ-सफाई नहीं हो रही है नतीजतन ट्रेन के एसी कोच में चूहों और काकरोच का आतंक बढ़ता जा रहा है। सफर के दौरान ये रात में यात्रियों ठीक से सोने भी नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा ट्रेनों में हाउस कीपिंग की व्यवस्था भी बंद कर दी गई है।
इसकी वजह से हर कोच में गंदगी फैली रहती है। ट्रेनाें के लगातार कैंसिल होने, घंटों विलंब से चलने से यात्री तो परेशान हैं ही, अब उन्हें ट्रेन के अंदर काकरोच और चूहे तंग करने लगे हैं। दो दिन पहले विशाखापट्नम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस के एसी कोच में एक यात्री ने अटेंडर से उनके बेड में काकरोच होने की जानकारी दी। वहीं एक यात्री ने चूहे की शिकायत की। इससे स्पष्ट है कि कोचिंग डिपाे में ट्रेनों की धुलाई और सफाई सही तरीके से नहीं हो रही है न ही काकरोच मारने और चूहों को भगाने या मारने दवा का उपयोग किया जा रहा है।
जोन की कुछ ही ट्रेनों में हाउस कीपिंग की व्यवस्था है, बाकी में से हटा दी गई है। नया टेंडर नहीं दिया गया है। भोजन के प्लेट, चिप्स, कुरकुरे व अन्य सामान के वैपर कोच में यहां वहां बिखरे दिखते हैं।