Indian News : राजनांदगांव । शहर के पेंड्री स्थित 8वीं बटालियन के मुख्यालय परिसर में स्थित आरक्षकों के घर चोरों ने धावा बोलते हुए सेंधमारी की है। कड़ी सुरक्षा से घिरे बटालियन के कैम्पस में निवासरत आरक्षकों के घर चोरों ने लाखों रुपए के सामान का सफाया कर दिया है। चोरी की वारदात की खबर से बटालियन की अंदरूनी और बाहरी सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। अज्ञात चोर गिरोह ने उन आरक्षकों के सरकारी रहवास में धावा बोला, जिनमें ज्यादातर परिवार को लेकर सैर-सपाटे के लिए बाहर हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक 8वीं बटालियन में 7 से 8 घरों में चोरी की खबर सामने आने से सुरक्षा में तैनात जवानों के हाथ-पांव फूल गए। 8वीं बटालियन के कैम्पस में न सिर्फ आरक्षक, बल्कि उप सेनानी समेत अन्य राजपत्रित अधिकारियों का भी आवास है।

बताया जा रहा है कि आज सुबह 7 से 8 आरक्षकों के मकान में ताला टूटा देखा गया। इसके बाद लालबाग थाना को मामले की जानकारी दी गई। कमांडेंट एसआर सलाम ने पूरे मामले को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिस चोरी की वारदात को लेकर अपने स्तर पर छानबीन कर रही है। इधर पुलिस ने चोरों की पतासाजी के लिए डॉग स्क्वाड की भी मदद ली है।

You cannot copy content of this page