Indian News : लोग जब भी गाड़ी लेते हैं, चाहे 2 व्हीलर हो या 4 व्हीलर, सबसे पहले उसे स्टीकरों से सजा देते हैं. कुछ लोग ये भी बता देते है कि गाड़ी कैसे आई है? कुछ दहेज लोभी लोग ‘ससुराल से आर्थिक सहायता प्राप्त’ लिखवा देते हैं तो कुछ ‘बापू का आशीर्वाद’. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

दरअसल ये वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. वीडियो में मारुति-सुजुकी की गाड़ी S-Cross दिख रही है. गाड़ी के पीछे लगा है स्टीकर. स्टीकर पर लिखा है ‘भैंस की देन- रानी’ साथ में फोटो लगी है प्रिय भैंस की. ये देखने के बाद इतना तो समझ आ ही जाता है कि गाड़ी इन्होंने दूध का व्यपार कर के ली होगी. लोगो को ‘ये अजब-गजब स्टीकर’ बहुत पसंद आ रहा है. सैकड़ों लोग अलग- अलग तरीके से कमेंट कर चुके है.

You cannot copy content of this page