Indian News : जोधपुर | जोधपुर में एक बार फिर से फ्लाइट को बम से उठाने की धमकी मिली है। इसके चलते जोधपुर एयरपोर्ट में सनसनी फैल गई। इसके चलते फ्लाइट की सेफ लैडिंग करवाई गई। साथ ही सुरक्षा एजेंसी ने पूरे फ्लाइट की जांच की। इस दौरान फ्लाइट में बैठे सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया। इसके बाद पाया गया कि सुरक्षा एजेंसी को फर्जी धमकी भेजी गई थी।
बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर को सुरक्षा एजेंसी को जोधपुर आने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E133 को बम से उड़ाने की धमकी का मेल आया था। इसके बाद तुरंत ही जोधपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई। फ्लाइट की जोधपुर में सेफ लैंडिंग करवाई गई। यह फ्लाइट पूणे से जोधपुर आ रही थी।