Indian News : राजनांदगांव । स्वतंत्रता दिवस मनाने महाराष्ट्र से राजनांदगांव जिले के पर्यटन स्थल मनगटा पहुचे तीन युवक | मामला राजनांदगांव जिले के सोमानी थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। तीनो युवकों बंद खदान मे नहाने उतर गये थे । जहां उनकी डूब कर मौत हो गई, पुलिस ने एक युवक का शव शाम को निकाल लिया था और बाकी दो युवक को गोताखोरो की मदद से आज निकाला गया है। पुलिस ने बताया कि नागपूर से परिजनो के आने के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी |

राजनांदगांव जिले के पर्यटन क्षेत्र मंगगट्टा में घूमने आए 3 लोगों की खदान में डूबकर मौत हो गई है । जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक एन. मिश्रा, अरविंद और अतुल पुड़े गोंदिया में सिद्धि विनायक कोचिंग संस्थान में काम करते थे । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तीनों अपने एक और साथी नारायण साल्वे के साथ राजनांदगांव के मंगगट्टा में घूमने के लिए आए थे। इनमें से 3 युवक लंबे समय से बंद पड़े खदान में नहाने के लिए उतर गए ।

जहा गहराई का पता नहीं चला और वे उसमें डूब गए। अपने दोस्तों को डूबता हुआ देखकर खदान के बाहर खड़े नारायण ने आसपास के लोगों को आवाज दी । मौके पर भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्चिंग शुरू करवाई । खदान में डूबे तीनों युवकों के शव को निकाल लिया गया है।




मृतकों में नागपुर निवासी अतुल पुड़े, उत्तर प्रदेश के निवासी अरविंद कुमार और भिलाई निवासी एन मिश्रा शामिल हैं। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने बताया कि थाना सोमनी में मंनगटा गांव से सूचना मिली कि 4 लोग पिकनिक मनाने के लिए नागपुर से आए हुए थे । तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है । उन्होंने बताया कि खदान डेढ़ सौ फीट गहरी है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page