Indian News : लखनऊ | आज सावन का पहला सोमवार है । लखनऊ में प्राचीन मनकामेश्वर महादेव का 501 लीटर दूध से अभिषेक किया गया । फिर आरती की गई । इसके बाद मंदिर के कपाट खोल दिए गए । रात 3 बजे ही भक्त भोले के दर्शन के लिए लाइन में लग गए । 2 किमी लंबी लाइन लगी है । वहीं राजेंद्र नगर महाकाल मंदिर में उज्जैन से लाई गई भस्म से भव्य आरती हुई ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

डालीगंज के प्राचीन मनकामेश्वर मठ मंदिर की महंत देव्या गिरि ने बताया कि 501 लीटर दूध से महादेव का अभिषेक किया गया । भोर में महाआरती हुई । मंदिर आने वाले भक्तों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। भक्तों से अपील है कि वह एक पौध जरूर लगाएं और उसकी देखरेख अपने बच्चे की तरह करें । गर्भगृह में भक्तों को धोती, साड़ी में ही प्रवेश मिलेगा ।

Read More>>>आज से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र….

You cannot copy content of this page