Indian News : भोपाल | मानसून सीजन के पहले स्ट्रॉन्ग सिस्टम ने पूरे मध्यप्रदेश को तरबतर कर दिया है । भोपाल में सुबह से कभी धीमी तो कभी तेज बारिश हो रही है । इससे पहले शनिवार-रविवार की दरमियानी रात बारिश का पानी छिंदवाड़ा के निचले इलाकों में बने मकानों में भर गया ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बैतूल के सारणी में शनिवार रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक 8 इंच बारिश हुई । रविवार को सतपुड़ा डैम के 14 में से 11 गेट खुल गए जबकि श्योपुर का आवदा डैम भी ओवरफ्लो हो गया । नर्मदा 3 फीट ऊपर बह रही है । इससे ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर डैम में भी पानी बढ़ा है । अगले 24 घंटे यानी आज सोमवार को भी भारी बारिश का अलर्ट है । इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन समेत 36 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है ।

You cannot copy content of this page