Indian News : धौलपुर | बिशनगिरी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली मंगलवार तड़के अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। इनमें से दो गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा स्टीयरिंग फेल होने से हुआ।

Read More>>>फसलों को नीलगाय और जंगली सुअरों से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम….

आंगई थाने के हेड कॉन्स्टेबल अशोक सिकरवार ने बताया कि सुबह करीब 6:15 बजे पुलिस को ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने की सूचना मिली थी। हादसे की सूचना मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची । जहां से पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक मृतक के साथ सभी घायलों को बाड़ी अस्पताल भेजा।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जहां से दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया हैं। हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र सिंगायच गांव के रहने वाले हैं, जो सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर बिसनगिरी मेले में शामिल होकर वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। इस दौरान गडरपुरा गांव के पास स्टीयरिंग फेल होने से ट्रैक्टर पलट गया।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page