Indian News : संगठन में बड़ा बदलाव किया है। सांसद अरुण साव के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष को भी बदल दिया है।

पार्टी ने नारायण चंदेल छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के नए नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं। धरमलाल कौशिक की जगह नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का फैसला भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्‍मति से लिया गया।

प्रदेश प्रभारी डी. पुरदेंश्वरी आज सुबह रायपुर पहुंची और पार्टी मुख्यालय में विधायकों की बैठक ली। जिसमें उन्होने विधायकों से रायशुमारी तो ली लेकिन नाम दिल्ली से ही तय था जिसकी घोषणा कर विधायकों की सहमति ले ली गई। धरमलाल कौशिक की जगह अब जांजगीर चांपा के विधायक नारायण चंदेल को छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद नारायण चंदेल ने मीडिया से बातचीत में कहा, विधायक दल की बैठक में मुझे सर्वसम्‍मति से नेता प्रतिपक्ष की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।सबको साथ लेकर नए दायित्‍व का निर्वहन करेंगे। उन्‍होंने पार्टी के केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा, छत्‍तीसगढ़ में शान से कमल खिलाने का दायित्‍व सौंपा गया है।

You cannot copy content of this page