Indian News : बिलासपुर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन से महाराष्ट्र के गोंदिया स्टेशन के पास मालगाड़ी के टकराने से तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए, जिसमें सवार कई यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली है। इस ट्रेन दुर्घटना से यातायात प्रभावित हुआ है |

साथ ही रेल यातायात व्यवस्था को सुधारने में टीम घंटो जुटी रही। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से निकलकर राजस्थान के जोधपुर जा रही भगत सिंह की कोठी यात्री ट्रेन से बुधवार की सुबह मालगाड़ी टकरा गई, जिससे तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

इस रेल हादसे में लगभग 50 यात्रियों के हताहत होने की जानकारी मिली है, जिसमें कुछ को गंभीर बताया जा रहा है। घायल यात्रियों में छत्तीसगढ़ के भी कई यात्री बताए जा रहे हैं। रेल प्रशासन की मानें तो महाराष्ट्र के गोंदिया स्टेशन से दूर चुलोत गांव के पास सिंग्नल नहीं मिलने के कारण खड़ी भगत की कोठी ट्रेन को उसी ट्रैक पर पीछे से आ रही मालगाड़ी ने ठोकर मार दी, जिससे ये हादसा हुआ।

You cannot copy content of this page