रायपुर : 31 जनवरी, 2022 /पीआर/आर/488    

Indian News :Raipur | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव एवं कलमना के बीच तीसरी रेल लाइन में विधुतीकरण का कार्य एवं पानीजॉब रेलवे  स्टेशन से जोड़ने का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 03 से 04 फरवरी, 2022 तक किया जाएगा इस फलस्वरूप कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित, एवं इस खण्ड में चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है ।

रद्द होने वाली गाडियाँ –

दिनांक 03 से 04 फरवरी, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल (Durg-Gondia MEMU Special) ट्रेन रद्द रहेगी ।

दिनांक 03 से 04 फरवरी, 2022 तक गोंदिया से चलने वाली 08743 गोंदिया-ईतवारी मेमू स्पेशल (Gondia-Itwari MEMU Special) ट्रेन रद्द रहेगी ।




दिनांक 03 से 04 फरवरी, 2022 तक ईतवारी से चलने वाली 08744 ईतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल (Itwari-Gondia MEMU Special) ट्रेन रद्द रहेगी ।

दिनांक 03 से 04 फरवरी, 2022 तक गोंदिया से चलने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल (Gondia-Durg MEMU Special) ट्रेन रद्द रहेगी ।

दिनांक 02, 03 एवं 04 फरवरी, 2022 तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल (Gondia-Jharsuguda MEMU Special) ट्रेन रद्द रहेगी ।

दिनांक 03, 04 एवं 05 फरवरी, 2022 तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल (Jharsuguda-Gondia MEMU Special) ट्रेन रद्द रहेगी ।

दिनांक 03 एवं 04 फरवरी, 2022 को बरौनी एवं गोंदिया से चलने वाली 15231/15232 बरौनी- गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस (Barauni – Gondia – Barauni Express) ट्रेन गोंदिया एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।

दिनांक 03 एवं 04 फरवरी, 2022 को रायगढ़ एवं गोंदिया से चलने वाली 12069/12070 रायगढ़- गोंदिया- रायगढ़ जन शताब्दी एक्सप्रेस (Raigarh – Gondia – Raigarh Jan Shatabdi Express) ट्रेन गोंदिया एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।

          आम जनता की सुविधा के लिये किये जा रहे ऐसे विकास कार्यो के लिए रेल प्रशासन रेल यात्रियों एवं आम जनता से सहयोग की आशा करता है 

You cannot copy content of this page