Indian News : भोपाल | नए फाइनेंशियल ईयर यानी 1 अप्रैल से सफर महंगा हो गया | नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है | मध्य प्रदेश में भी प्रदेश के 10 हाइवे पर टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है | नई टोल दरें आज से लागू होंगी | MPRDC ने टोल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है | जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 4 नेशनल और 6 स्टेट हाइवे पर टोल टैक्स की दरों में एक से साढ़े सात परसेंट तक बढ़ोतरी हुई है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

भोपाल से देवास होकर इंदौर जाना 10 रुपए और ग्वालियर जाने के लिए 17 रुपए अधिक खर्च करने होंगे | खबर के मुताबिक, नेशनल हाइवे ग्वालियर- भिंड एमपी-यूपी बॉर्डर, रीवा से एमपी-यूपी बॉर्डर, मनगवां से एमपी-यूपी बॉर्डर और ब्यावरा एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर नई दरें लागू हो गईं हैं. जबकि मटकुली-तामिया-छिंदवाड़ा मार्ग, जावरा-नयागांव, चांदपुर-अलीराजपुर, मंदसौर-सीतामऊ, भोपाल-देवास समेत लेबड़-मानपुर राज्यमार्ग महंगे हो गए हैं |

Read More >>>> फिर बढ़ेगी गर्मी की तपिश, कुछ शहरों में लू के हालात..| Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page