Indian News : रायपुर। रायपुर में बाबा साहेब आंबेडकर चौक पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। बौद्ध समाज के अतिरिक्त आंबेडकर अनुयायी बड़े पैमाने पर श्रद्धांजली देने पहुंचे। सर्वप्रथम त्रिशरण पंचशील भन्ते शीलरत्न के द्वारा कराई गयी और दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजली दी गई।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आर. एस. कुरील, उप कुलपति महात्मा गांधी हर्टिकल्चर दुर्ग थे। विशेष अतिथि अध्यक्षता बी. एस. जागृत, प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव भोजराज गौरखेड़े , प्रदेश कोषाध्यक्ष नीलकंठ सिंघाड़े केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय संघटक सी. एल. महेश्वरी , विशेष अतिथि दिलीप वासनीकर विभागीय जांच आयुक्त, डॉ. रमेश सुकदेवे राष्ट्रीय मासिक पत्रिका तथागत संदेश के संचालक, भन्ते पूज्य भदंत शील रत्न बिरबिरा के द्वारा बताया गया कि बाबा साहेब ने जो मिशन का आदेश दिया है, उसे दृढ़तापूर्वक सारे संगठन एक होकर प्रबुद्ध भारत के निर्माण करने में अग्रसर हो, यही हमारी सच्ची श्रद्धांजली होगी।

Read More >>>> विधानसभा चुनाव जीते हुए सांसदों का इस्तीफा, अरुण साव और गोमती साय ने दिया इस्तीफा…..




कार्यक्रम में उप कुलपति डॉ. कुरील द्वारा जानकारी दी गई कि डॉ. आंबेडकर के द्वारा उनके जीवन में उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के प्रेरणा के रूप में हमें शैक्षणिक संस्थाओं का निर्माण करना चाहिए और उस आधार पर लोगों के जीवन में परिवर्तन करना चाहिए । भन्ते शीलरत्न ने अपने उद्बोधन में बताया कि बाबा साहेब ने अपने जीवन में कठिन परिस्थितियां होते हुए भी उच्च शिक्षा प्राप्त किया और उन्होंने शिक्षा को सर्वाधिक महत्व दिया और वे सविधान निर्माता है, सच्चे राष्ट्रभक्त और देशभक्त है।

Read More >>>> FAST 50 News Khabar @IndianNewsMPCG फटाफट खबरे 06-12-2023

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page