Indian News : भोपाल | बिलखिरिया इलाके में ट्रक चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टर ने नाजुक हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती होने कहा, लेकिन अकेला होने से उसने डॉक्टर की सलाह को अनसुना कर दिया. समय पर उपचार न मिलने से मौत हो गई.
उसका शव ट्रक के अंदर ही मिला. बीमार होने की सूचना उसने मुरैना में रहने वाले स्वजन को दी थी. वे जब तक भोपाल पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बिलखिरिया थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि 30 वर्षीय देवेंद्र सिंह कसाना मुरैना का रहने वाला था. तीन-चार जनवरी की दरमियानी रात वह ट्रक लेकर भोपाल पहुंचा था. उसने पटेल नगर बायपास मार्ग स्थित मधुबन ढाबे के पास ट्रक रोका और ढाबे वालों को बताया कि उसे तबीयत खराब लग रही है.
ढाबे वालों ने उसे पास के डॉक्टर की जानकारी दी तो वह दवाई लेने पहुंचा. उसकी हालत देखकर डॉक्टर ने कहा कि तबीयत ज्यादा खराब है, इसलिए वह उसे अस्पताल में भर्ती करवा देते हैं. इस पर देवेंद्र ने बताया कि भोपाल में उसका कोई परिचित नहीं है, इसलिए वह ब्यावरा पहुंचकर इलाज करवा लेगा. इस पर डॉक्टर ने उसे कुछ दवाइयां दीं और आराम करने का बोला. तड़के जब परिजन भोपाल पहुंचे तो देवेंद्र की मौत हो चुकी थी.