Indian News : भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में एक दूध के टैंकर ने दो बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें एक बाइक पर सवार दो भाइयों की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। उच्चैन बयाना रोड़ से एक दूध का टैंकर जा रहा था। अचानक से टैंकर अनियंत्रित हो गया और दो बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी। घटना रात करीब 8 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है।

घटना कैमासी गांव के पास की है। रात को उच्चैन से बयाना की तरफ एक टैंकर जा रहा था। अचानक से टैंकर अनियंत्रित हो गया और बयाना थाना के नगला खोजा के रहने वाले राजू उम्र 45 साल और भंवर सिंह उम्र 43 साल दोनों अपनी मौसी की लड़की की शादी में शामिल होने एकटा गांव जा रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर पिता उद्योग नगर थाना जघीना गांव निवासी ललितपाल उम्र 41 साल और उसका बेटा कुनाल उम्र 20 साल नारौली में अपने रिश्तेदारों की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी कैमासी गांव के पास एक भरतपुर की तरफ से आ रहे एक दूध के टैंकर ने दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए।

टैंकर टक्कर मारने के बाद सड़क के किनारे पलट गया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। जिसके बाद चारों को अस्पताल लेकर जाया गया। जहां राजू और भंवर सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पिता और पुत्र ललितपाल और कुनाल सहित टैंकर के ड्राइवर को गंभीर हालत में आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।

You cannot copy content of this page