Indian News : ऋषिकेश | शहरों में आवारा जानवरों के आतंक लोग काफी परेशान हैं। आए दिन इनकी लड़ाई की वजह से लोगों की जान पर बनी रहती है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जहां सांडों की लड़ाई में 2 लडकियां मौत के मुंह में जाते-जाते बच गई। वीडियो में देखा जा रहा है कि दो सांड लड़ते हुए एक दुकान के अंदर घुस गए। इस दौरान अंदर मौजूद लडकियां बाहर नहीं निकल पाई और बुरी तरह फंस गईं।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांड लड़ते हुए दोनों लड़कियों पर चढ़ गए। लड़कियों ने अपनी जान बचाने के लिए टेबल पे चढ़ने की कोशिश की, जिसमें वो नाकाम रही और सांडों के पैरों तले कूचलने से बाल-बाल बची। इस दौरान दुकानदार ने किसी तरह हिम्मत दिखाई और सामान के ऊपर चढ़कर आवारा सांडों को डंडे से मार कर बाहर निकाला। जिसके बाद लेडिज पर्स और बैग के बीच दबी लड़कियां दुकान से बाहर भाग गई।