Indian News : करौली | राजस्थान के करौली जिला कलेक्ट्रेट के परिसर में सरकारी योजनाओं के पोस्टर लगाते समय दो युवकों को करंट लग गया | इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया |
करौली थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकाश माली और सोनू सरकारी योजनाओं का पोस्टर-बैनर लगाने कलेक्ट्रेट परिसर गए थे | कलेक्ट्रेट परिसर में पोस्टर-बैनर लगाते समय दोनों करंट की चपेट में आ गए, जिसमें प्रकाश गंभीर रूप से झुलस गया | जैसे ही लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | इस घटना के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग करने लगे |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करते रहे | इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर जिला प्रशासन हमारी मांग पूरी नहीं करेगा तो शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153