Indian News : चांपा । कार में सवार दो युवक बेरियर चौक चांपा से हसदेव नदी पुल को पार करते समय स्टंट कर रहे थे और कार की खिड़की से बाहर निकलकर सेल्फी ले रहे थे। वहीं पीछे चल रहे कार का चालक भी लापरवाही पूर्वक वाहन को चला रहा था। पुलिस ने दोनों कार के चालकों के खिलाफ एमवीएक्ट की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस केवल चालकों को दोषी मान रही है। जबकि कार की खिड़की से बाहर निकलकर सेल्फी लेने वाले दोनों युवकों को अभयदान दे दिया गया है।

पुलिस के अनुसार बेलदारपारा चांपा निवासी दुर्गेश पटेल एलट्राज कार क्रमांक सीजी 11 ए एक्स 4794 और भोजपुर चांपा निवासी कमलेश लठारे क्रेटा कार क्रमांक सीजी 11 ए जेड 2666 में सवार होकर रात लगभग 12:05 बजे बेरियर चौक चांपा से हसदेव नदी पुल को पार कर रहे थे। इस दौरान कार को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए स्टंट कर रहे थे। वहीं एलट्राज कार क्रमांक सीजी 11 ए एक्स 4794 में सवार दो युवक खिड़की से बाहर निकलकर चलती कार में सेल्पुी ले रहे थे। जबकि क्रेटा कार क्रमांक सीजी 11 ए जेड 2666 में सवार कमलेश लठारे भी कार को स्टंट करते हुए लापरवाही पूर्वक चला रहा था।

इस दौरान किसी ने दोनों कार का मोबाइल से वीडियो बनाया और पुलिस को भेज दिया। पुलिस ने गुरूवार को कारनंबर के आध्ाार पर चालकों की पतासाजी की। पुलिस ने कार चालक दुर्गेश पटेल और कमलेश लठारे के विरूद्ध भादवि की धारा 279 के तहत पंजीबद्ध कर वाहनों को जब्त किया और दोनों कार के चालकों कोे गिरफ्तार किया। मगर पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस केवल कार चालकों को दोषी मान रही है। जबकि कार की खिड़की से बाहर निकलकर सेल्फी लेने वाले दोनों युवकों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है और उन्हें छोड़ दिया गया।




ऐसे में उन युवकों के हौसले को और बल मिलेगा। इस संबंध्में थाना प्रभारी मनीष परिहार का कहना है कि मामले में कार चालक दोषी हैं इसलिए उनके खिलाफ अपराध् दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। युवकों को कार की खिड़की से बाहर निकलकर सेल्फी लेने से कार चालक को मना करना था। कार में सवार व्यक्ति क्या कर रहा है यह जवाबदारी कार चालक की बनती है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page