Indian News

गरियाबंद। राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की कट्टरपंथियों द्वारा हत्या के विरोध में शनिवार को हिंदू संगठनों के बंद के आह्वान का यहां गरियाबंद ज़िले में भी व्यापक असर रहा। लोगों ने स्वस्फूर्त बंद का समर्थन किय जिला से लेकर विकासखंड मुख्यालयों तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

सर्व हिंदू समाज विश्व हिंदू परिषद शिव सेना बजरंग दल एवं सभी हिंदू संगठनों ने कन्हैया लाल की हत्या के मामले में एक विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही शहर के हृदय स्थल तिरंगा चौक पर सैकड़ों की तादाद में युवक इकट्ठा हुए और हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की. इन संगठनों ने दोनों हत्यारों का पुतला बनाया और उसे फंदे पर लटकाया. सर्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आक्रोश प्रकट करते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया.




रैली निकालकर व पुतले को फाँसी दे कर विरोध-प्रदर्शन भी

गरियाबंद में सुबह सर्व हिंदू समाज एवं सभी हिंदू संगठन बजरंग दल, शिव सेना विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा चौक से बाइक रैली निकालकर हत्याकांड के विरोध में नारेबाजी करते हुए शहर का भ्रमण किया

You cannot copy content of this page