Indian News : रायपुर | विधानसभा चुनाव में सात महीने बाकी हैं, लेकिन कांग्रेस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे कर रही हैं। सह प्रभारी विजय जांगिड़ शुक्रवार से लगातार बैठकें ले रहे हैं। शनिवार को पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें जांगिड़ ने पंचायत स्तर तक की रणनीति पदाधिकारियों को बताई।
चुनाव तक पिछड़ा वर्ग किस तरह काम करेगा और कैसे राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार करना है, इन सभी विषयों पर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि जांगिड़ ने सत्ता और संगठन के बीच की दूरियों को खत्म करने का बीड़ा उठाया है। वे अगले सात दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे और आज कुमारी सैलजा के साथ निगम, प्रकोष्ठ मंडल की बैठक लेंगे।
ओबीसी वर्ग का राजनीति प्रस्ताव पारित
राजीव भवन में हुई पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक में ओबीसी विधायक भी शामिल हुए। पहली बार 10 बिंदुओं का राजनीतिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए जा रहे काम को शहर से लेकर गांव-गांव तक पहुंचाने और पंचायतों में इस वर्ग का प्रतिनिधि नियुक्त करने की बात कही गई। सीएम को इस वर्ग के मसीहा के रूप में प्रचारित करने की योजना बनी।
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की चुनावी रणनीति
पिछड़ा वर्ग के लिए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को पंचायत स्तर तक पहुंचाने का काम पदाधिकारी करेंगे।
पार्टी की विचारधारा एवं सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने हर पंचायत में एक प्रतिनिधि नियुक्त करेंगे।
भाजपा जिस तरह से राहुल गांधी को सताने व वोट बैंक की राजनीति के लिए इस वर्ग को समाहित कर रही है इसके खिलाफ जन अभियान चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री के साथ पिछड़ा वर्ग है, फिर भी लोकसभा चुनाव में लाभ क्यों नहीं मिला इस पर शोध किया जाएगा।
पिछड़े वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ मिल रहा है या नहीं और भविष्य में किस तरह की अन्य योजनाओं पर भी कार्य होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की कार्य योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए पंचायत स्तर तक बैठकें आयोजित होंगी, ब्लॉक स्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
भूपेश सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के लिए जनसंख्या के आधार पर आरक्षण का निर्धारण किया गया है। भाजपा के षडयंत्र से इसका लाभ नहीं मिल रहा है, यह बात जन-जन तक पहुंचायी जाएगी।
सीएम बघेल ने कांग्रेस भवन का किया लोकार्पण
गांधी मैदान स्थित ऐतिहासिक कांग्रेस भवन का जीर्णोद्धार के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भवन हम सबकी धरोहर है। यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सभी आ चुके हैं। हमारे पूर्वजों ने एक मुठ्ठी अनाज एकत्रित कर जनसहयोग से छेर-छेरा पुन्नी के दिन इस भवन को बनाया था। हम सबने यहां से अनेकों राजनैतिक गतिविधियां संचालित की।
विपक्ष में रहते इसी भवन से हमने नये राजीव भवन बनाने का सपना देखा और उसको साकार किया। पीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा, यह भवन आजादी की लड़ाई का साक्षी रहा है। कार्यकर्ताओं की मेहनत और सहयोग से इसे नया स्वरूप मिला है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस भवन न सिर्फ कांग्रेस बल्कि प्रदेश के आम आदमी की आस्था जुड़ी है।
@indiannewsmpcg
Indian News