INDIAN NEWS। रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे 90 विधानसभा मे कांग्रेस भरोसा यात्रा निकालने जा रही है। शहर के चारो विधानसभा मे भी यह यात्रा निकाली जायेगी। जिसकी तैयारी को लेकर आवश्यक बैठक कांग्रेस भवन गांधी मैदान मे रखी गई थी। विधायक विकास उपाध्याय, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, रायपुर शहर प्रभारी महेंद्र गंगोत्री मुख्यरूप से उपस्थित थे।

Loading poll ...

शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने जानकारी दी कि यह यात्रा बाईक रैली के रूप मे चारो विधानसभा मे निकाली जायेगी। जो विधानसभा के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक गली मोहल्ले से गुजरेगी। यात्रा के माध्यम से कांग्रेस के नेता राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओ के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा अपने विगम 15 वर्षो के कार्यकाल मे छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़ वासियो के साथ किये गये छल से आम जनता को अवगत करायेगी। यात्रा के दौरान जगह जगह नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया जायेगा। साथ ही यात्रा के अंत मे कांग्रेस नेता आमसभा को संबोधित करेंगे।

>>>Indore : CM Shivraj ने मेट्रो के ट्रायल रन को दिखाई हरी झंडी | @IndianNewsMPCG”>Read More>>>> CM Shivraj ने मेट्रो के ट्रायल रन को दिखाई हरी झंडी | @IndianNewsMPCG





दक्षिण विधानसभा मे यह यात्रा सुबह 11 बजे कांग्रेस भवन गांधी मैदान से निकलेगी जो नगर निगम मुख्यालय से होते हुए ओसीएम चौक, कबीर चौक, नेताजी चौक, मदर टेरेसा हॉस्टेल, टैगोर नगर चौक, पुजारी पार्क, सिद्धार्थ चौक, हरदेव लाला मंदिर, साहू काम्प्लेक्स के सामने नंदनी चौक, सत्यनारायण चौक, दुर्गा चौक, दुद्धारी मंदिर मार्ग, दंतेश्वरी मंदिर कुशालपुर चौक, अंडर ब्रिज, चंगोराभाटा बाजार, मैना रेस्टोरेंट, सुंदर नगर, लाखे नगर चौक, पुरानी बस्ती थाना के पहले कंकाली तालाब, सत्ती बाजार, सदर बाजार, सिटी कोतवाली से होते हुए कांग्रेस भवन पहुचेगी जहां सभा के रूप मे यात्रा का समापन किया जायेगा।

>>>छत्तीसगढ़ की 36 खबरे..”>Read More>>>>छत्तीसगढ़ की 36 खबरे..

उत्तर विधानसभा मे यह यात्रा नमस्ते चौक से शुरू होकर आफिसर कालोनी होते हुए अटल एक्सप्रेवे फाफाडीह, मेन रोड अंडर ब्रिज गली नं. 4, FCI गोदाम, दुल्हन शॉप, गुजराती स्कूल, सेक्टर 5 से मर्लिन चौक, जिला अस्पताल, अवंती बाई चौक, जोन 3 शंकर नगर न्यू शांति नगर, सन्नी प्रोविजन जैन अरिहंत काम्प्लेक्स, झंडा चौक शहीद भगत सिंह शास. स्कूल अटल एक्सप्रेस के नीचे ,गोविंद नगर रोड, नूरानी चौक, बीपी पूजारी स्कूल, पार्षद कामरान अंसारी कार्यालय, राजा तालाब प्रेमसाय टेकाम के बंगले की ओर मरीन ड्राइव मौली माता द्वार श्याम नगर गुरू तेगबहादुर चौक, कपूर हॉटल कटोरा तालाब पंचशील नगर गांधी उद्यान चौक, शास्त्री चौक, शारदा चौक, फूल चौक, तात्यापारा बढाई पारा, ललिता चौक, सिंधी स्कूल जवाहर नगर, दत्ता ड्रायक्लीनर्स, गुजराती स्कूल के पीछे मार्ग स्वास्तिक यमाहा मौदहापारा मस्जिद कबरिस्तान रोड से गुरूनानक चौक राठौर चौक, तेलघानी नाका चौक, स्टेशन रोड गुरूद्वारा, स्टेशन चौक पहुचेगी जहा सभा के रूप मे यात्रा का समापन किया जायेगा।
ग्रामीण विधानसभा मे यह यात्रा सुबह 10 बजे बंजारी मंदिर से पूजा कर शुरू की जायेगी। जो बीरगांव से व्यास तालाब होते हुए बुधवारी बाजार मां कर्मा माता सिंघानिया चौक, सरोरा गोगांव गादेवारा, भनपुरी सतनाम भवन कांपा मोवा मिलन चौक दलदल सिवनी सड्डू बिहान हॉस्पिटल अवंती विहार संतोषी पारा पुरैना अमलीडीह सतनाम चौक देवपुरी माता कौश्लया विहार बोरियाखुर्द माता कौश्लया विहार गेट के पास डुण्डा से होते हुए सेजबहार चौक पहुचेगी जहा सभा के रूप मे यात्रा का समापन किया जायेगा।
पश्चिम विधानसभा मे यह यात्रा सुबह 10 बजे साईंस कॉलेज के सामने हनुमान मंदिर मे पूजा अर्चना कर यात्रा की शुरूआत की जायेगी। जो पूरे विधानसभा मे घूमते हुए खमतराई मे पहुचेगी जहाँ आमसभा के रूप मे समापन किया जायेगा।

>>>बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, CG के कृषि विभाग समेत अन्य विभागों में निकली बम्पर भर्ती |”>Read More>>>>बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, CG के कृषि विभाग समेत अन्य विभागों में निकली बम्पर भर्ती |

You cannot copy content of this page