Indian News : रायपुर | केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राज्य में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा की |

>>PM जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव | Chhattisgarh”>Read More>>>PM जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव | Chhattisgarh

छत्तीसगढ पहुंचे केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव, जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप, सांसद सुनील सोनी, राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के मिशन संचालक विकास शील, निदेशक वाई.के. सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुल हक और वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की |




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बैठक में केन्द्रीय मंत्री ने राज्य के ज्यादा से ज्यादा गांवों में शत-प्रतिशत घरों में नल से पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने ऐसे गांवों में जहां 90 प्रतिशत से अधिक घरों में पानी पहुंचना चालू हो गया है, उन गांवों में जल्द से जल्द सभी घरों में नल से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा । शेखावत ने इसकी हर सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिए । उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत समूह जलप्रदाय योजनाओं के काम में तेजी लाने को कहा । उन्होंने गांव के सभी घरों में नल लगने के बाद तुरंत सर्टिफिकेशन कराकर जल आपूर्ति की व्यवस्था ग्राम पंचायत को हैंडओवर करने के निर्देश दिए ।

@indianneswmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page