Indian News : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार शाम इंदौर आए। वे शाम को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मप्र क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक व पुरस्कार वितरण समारोह में शरीक होंगे। रविवार को सुबह 9.30 बजे संगठन महामंत्री सुहास भगत की माताजी शुभांगी सुहास के निधन पर उनके गणेशधाम स्थित निवास पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। 10.30 बजे वे इंदौर-गोदिया-हैदराबाद फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे।

11.45 बजे वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में एक पुस्तक का विमोचन करेंगे। दोपहर 2.45 बजे वे भाजपा कार्यालय जाएंगे। फिर 4.50 बजे वे महू में फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में शामिल होंगे। शाम 6.30 बजे वे पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के निवास पर जाकर उनकी दिवंगत माताजी को श्रद्धांजलि देंगे। रात 8 बजे वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

इंदौर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, इंदौैर की नई भाजपा की कार्यकारिणी को दी बधाईपौने दो साल बाद इंदौर भाजपा की नई कार्यकारिणी घोषित होने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शनिवार को इंदौर आए। उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकारिणी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के साथ उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि पार्टी को चार राज्यों में ऐतिहासिक बहुमत मिला है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को बधाई के पात्र हैं।




भंवरकुआ इलाके में चोर ने बनाया ATM को निशाना, ऑटोमेटिक सर्विलांस से पुलिस को मिला अलर्ट, आरोपी गिरफ्तार

इंदौर के भंवरकुआ इलाके में चोरों ने एटीएम को निशाना बनाया। ऑटोमेटिक सर्विलांस सिस्टम के जरिए पुलिस को एटीएम में गड़बड़ी होने की सूचना मिली। इस पर एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने 6 घंटे में चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक पंजाब का रहने वाला है और नशे का आदी है।

You cannot copy content of this page