Indian News : सूरजपुर | सूरजपुर जिले में बुधवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने करंजी गांव में रैली निकाली और ‘काम नहीं तो वोट नहीं’ के नारे लगाए। दरअसल जिले के करंजी रेलवे स्टेशन के पास लोगों के आवागमन के लिए अब तक रेलवे क्रॉसिंग अंडरब्रिज का निर्माण नहीं किया गया है, जिसकी मांग ग्रामीण बरसों से कर रहे हैं।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

ग्रामीणों का कहना है कि जब कई बार आवेदन देने के बाद भी रेलवे क्रॉसिंग अंडर ब्रिज की मांग अनदेखी की गई, तो उन्होंने अब लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है। उनकी मांग है कि पुल का निर्माण हो। करंजी गांव जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां की आबादी लगभग 3000 है, जहां 95 फीसदी लोग किसान हैं, जो अपने और परिवार के भरण-पोषण के लिए खेती पर निर्भर हैं।

Read More >>>> महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जानिए क्या है पूरा मामला…..| Chhattisgarh

You cannot copy content of this page