Indian News : नई दिल्ली | टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट कर खलबली मचा दी है । इस तस्वीर को देखकर लोग हैरान रह गए और पूछने लगे कि कब और कैसे हुआ ये? अब आप भी ये सोचने में मजबूर हो गए होंगे कि विराट कोहली को क्या हुआ? तो बता दें कि विराट कोहली ने घायल अवस्था में अपनी तस्वीर पोस्ट की है, जिसे लेकर फैंस की चिंता बढ़ गई है । तो चलिए जानते हैं विराट कोहली कैसे घायल हुए?
दरअसल विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो घायल हालत में नजर आ रहे हैं । नाक पर पट्टी लगी दिख रही है । माथे और गाल पर चोट के निशान हैं । आंख भी काली पड़ गई है । हालांकि इस तस्वीर में विराट कोहली मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही विक्ट्री साइन दिखा रहे हैं। लेकिन फैन्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन क्यों चलिए हम बताते हैं ।
विराट कोहली की तस्वीर को देखने के बाद चिंता करने की जरूरत इसलिए नहीं है, क्योंकि वो बिल्कुल फिट हैं और उन्हें कुछ नहीं हुआ है । ये तस्वीर विराट ने एक नामी कंपनी के लिए खिंचवाई है । यह फोटो उन्होंने एक नामी कंपनी के साथ पेड पार्टनरशिप के लिए लगाई है । यानी यह फोटो सिर्फ प्रचार के लिए है ।
बात करें विराट कोहली की बल्लेबाजी की बात वो इन दिनों बेहद खतरनाक फार्म में चल रहे हैं । विश्वकप में उनकी बल्लेबाजी ने सबका दिल जीत लिया । विश्वकप प्रतियोगिता के दौरान विराट कोहली ने कई नए रिकॉर्ड बनाए । उन्होंने न सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की, बल्कि उनके रिकॉर्ड से आगे भी पहुंच गए हैं । उन्होंने शतकों का अर्धशतक बना दिया है । उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया । उन्होंने वर्ल्ड कप में 11 मैच की 11 पारी में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक जड़े ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153