Indian News : भोपाल | भोपाल लोकसभा सीट पर मंगलवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। चुनाव में पहली बार वोट डालने पर मतदाता गिफ्ट भी जीत सकते हैं। पूरे दिन बूथ पर ही 3 ड्रा होंगे। वहीं, वोटिंग के बाद बंपर ड्रा भी होगा, जिसमें डायमंड रिंग जैसे कई गिफ्ट वोटर्स को मिल सकते हैं। वोटिंग कराने के लिए सोमवार को मतदान दल कुल 2034 पोलिंग बूथ की ओर रवाना हो चुके हैं।
इनके साथ हर बूथ पर एक टीम ऐसी भी रहेगी, जो सुबह 10 बजे, दोपहर 3 बजे और शाम 6 बजे ड्रा भी खोलेगी। इस टीम को सोमवार को इस बात की ट्रेनिंग दी गई कि वे मतदाताओं को ड्रा में कैसे शामिल करेंगे? वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह कवायद की गई है। जिसमें डायमंड रिंग के अलावा फ्रीज, वॉशिंग मशीन, कूलर, एसी, म्यूजिक सिस्टम, मिक्सर, टीवी, गैस चूल्हा, कूकर, माइक्रो वेव, डायनिंग टेबल, लैपटॉप जैसे गिफ्ट भी है।