Indian News : मध्यप्रदेश | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस कार्यकाल की आचार संहिता के पहले अब आखिरी कैबिनेट बैठक देर रात हुई | सीएम ने मंत्रियों से कहा कि हमने बहुत काम किया है, आगे बहुत काम करेंगे | कठिन समय में हम आए थे, चुनौतियां बहुत थीं, लेकिन बहुत विकास किया | अब फिर जल्द कैबिनेट में मिलेंगे | इस कैबिनेट में करीब 118 प्रस्ताव मंजूर किए |

Loading poll ...

इन प्रस्तावों के जरिए चुनावी मकसद भी साधे गए हैं | कैबिनेट में अधिकतर उन प्रस्तावों को शामिल किया गया, जिनकी घोषणा सीएम पूर्व में कर चुके थे | चुनावी दृष्टि से जिन वर्गों को साधना था, उनसे जुड़े प्रस्ताव शामिल किए गए | हर जिले में विवेेकानंद युवा संस्थान केंद्र: कैबिनेट में हर जिले में स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान केंद्र खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई | इससे जिलों के युवाओं को जोड़कर काम होगा | वहीं जनजाति कार्य विभाग के तहत कुल 95 जिसमें 10 नए सीएम राइज विद्यालयों को भी इस कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई |

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

ये भी अहम निर्णय: कोटवारों को सेवा मुक्त होने पर 1 लाख देने मंजूरी, सीएम ने इसकी घोषणा की थी | 6 हजार करोड़ की 18 सिंचाई परियोजनाएं मंजूर, 2 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होगी | भवन विकास निगम के 77 नए पद मंजूर, विभिन्न परीक्षाओं में वनरक्षक के मूलवेतन में बढ़ोतरी | मेडिकल कॉलेजों के शैक्षणिक स्टॉफ को सातवां वेतनमान 2016 से दिया जाएगा | लोकतंत्र सेनानी यानी मीसाबंदियों की पेंशन 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए करने को कैबिनेट में मंजूरी दी गई |

Read More >>>> Short Cut लेना पड़ सकता है भारी |

शहीद वनकर्मियों के परिजन को 25 लाख शहीद वनकर्मियों के आश्रित परिजन को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख विशेष अनुग्रह अनुदान प्रदान करने की मंजूरी | वन विभाग के कार्यपालिक कर्मचारियों को पुलिस के समान प्रारंभिक अनुदान, नवीनीकरण अनुदान वर्दी भत्ता में वृद्धि | जनजाति एवं लोक कलाकारों को प्रदर्शन के लिए दैनिक मानदेय एवं भत्ते की दरों में 800 प्रति दिवस से बढ़कर 1500 प्रति दिवस और दैनिक भत्ता ढाई सौ रुपए प्रति दिवस से बढ़कर 500 से प्रति दिवस करने मंजूरी दी |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page