Indian News : कजान | रूस के कजान शहर में BRICS समिट का बुधवार को दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज दो मीटिंग में शामिल हुए। उन्होंने कहा, ‘BRICS देशों को आतंकवाद के खिलाफ एक साथ लड़ना होगा। इस पर दोहरे रवैया नहीं होना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि UNSC में रिफॉर्म करना जरूरी है। एक अन्य स्पीच में पीएम ने कहा, ‘BRICS नए स्वरूप में विश्व की 40% मानवता और लगभग 30% इकोनॉमी का प्रतिनिधित्व करता है। पिछले 2 दशक में संगठन ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। मुझे उम्मीद है कि BRICS वैश्विक चुनौतियों के लिए और अधिक प्रभावी माध्यम बनकर उभरेगा।’
पीएम ने कहा कि हम युद्ध नहीं, डायलॉग और डिप्लोमेसी का समर्थन करते हैं और जिस तरह हमने मिलकर कोविड जैसी चुनौती को परास्त किया। उसी तरह हम भावी पीढ़ी के सुरक्षित, सशक्त और समृद्ध भविष्य के लिए नए अवसर पैदा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। कुछ ही देर में मोदी की मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होगी। 2020 में गलवान झड़प के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बाइलेटरल मीटिंग होगी। 21 अक्टूबर को दोनों देशों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव कम करने पर सहमति बनी है।
Read More >>>> नक्सलियों ने किया DRG जवान के भाई पर हमला…| Chhattisgarh