Indian News : नई दिल्ली | क्राउडस्ट्राइक की खराबी के कारण माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कंप्यूटर के यूजर्स को दुनियाभर में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसकी दिक्कत की वजह से दुनियाभर में फ्लाइट सर्विसेज थम गई हैं. साथ ही इसकी वजह से बैंक और शेयर मार्केट का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. क्राउडस्ट्राइक ने एरर को स्वीकार किया है और कहा ‘हमारे इंजीनियर इस समस्या को ठीक करने के लिए एक्टिव तरीके से काम कर रहे हैं और सपोर्ट टिकट ओपन करने की कोई जरूरत नहीं है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया है कि जैसे ही समस्या हल हो जाएगी तो वे इसकी सूचना दें देंगे.’ क्राउडस्ट्राइक विंडोज पीसी के लिए एडवांस्ड साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है. अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक आउटेज के पीछे की वजह उनका मेन प्रोडक्ट, Falcon है. इसमें टेक्निकल एरर है. ये विंडोज सिस्टम को सिक्योर करने के लिए एक मेजर प्रोटेक्शन सिस्टम है.

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े


आइये जानते है कैसे काम करता है Falcon?


क्राउडस्ट्राइक एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है जो क्लाउड बेस्ड एंडपॉइंट प्रोटेक्शन सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. इनका मेन प्रोडक्ट फाल्कन है, जो नेटवर्क और एंडपॉइंट पर मैलिशियस फाइल्स और बिहेवियर का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल करता है. फाल्कन एंडपॉइंट सिक्योरिटी कर सकता है चाहे वे ऑनलाइन हों या ऑफलाइन. क्राउडस्ट्राइक का दावा है कंपनी की ये तकनीक आपके ऑर्गेनाइजेशन या पर्सनल डिवाइस को प्रभावित करने से पहले 99% मैलवेयर थ्रेट्स का पता लगा सकती है. आउटेज की वजह से ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत और अन्य देशों में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. भारत में कई शेयर मार्केट प्लेयर्स, फ्लाइट ऑपरेटर्स और न्यूज ऑर्गेनाइजेशन्स आउटेज के कारण प्रभावित हुए.

You cannot copy content of this page