Indian News : अंबिकापुर। बोर्ड परीक्षाओं के केंद्रों की जांच में पहुंची उडऩदस्ते की टीम एक स्कूल में पहुंची तो वे वहां का नजारा देख भौंचक रह गए। एक निजी स्कूल में चल रहे सामूहिक नकल को पकड़ा है। केंद्राध्यक्ष को नोटिस जारी कर नए केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति की गई।

शेड्यूल के अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 2 मार्च से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कर रही है। कोरोना के केस में कमी होने के कारण परीक्षाएं ऑफलाइन ली जा रही हैं। जिस स्कूल में छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे उसे ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

चल रही बोर्ड की परीक्षा के दौरान प्रदेश में कुछ जगहों पर नकल के कुछ प्रकरण सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में 10 मार्च को सरगुजा जिले के लखनपुर में एक निजी स्कूल में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सामूहिक नकल कराते पर्यवेक्षकों को उडऩदस्ता दल ने पकड़ा। मामले में 32 परीक्षार्थियों के खिलाफ नकल प्रकरण दर्ज किया गया है।




बता दें कि प्रदेश में 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा पर निगरानी के लिए उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। उडऩदस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्रों में भ्रमण कर जांच की जा रही है। इसी बीच गुरुवार को उडऩदस्ता दल के औचक निरीक्षण में नकल करते पाए जाने पर 32 परीक्षार्थियों पर सामूहिक नकल प्रकरण बनाया गया।

सामूहिक नकल प्रकरण मामले में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने बताया कि उडऩदस्ता दल ने परीक्षा केन्द्र अचीवर पब्लिक स्कूल लखनपुर का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान परीक्षा केन्द्र के कक्ष क्रमांक 1 एवं 3 में पर्यवेक्षकों द्वारा नकल कराना पाया गया। कार्रवाई करते हुए कुल परीक्षार्थियों में से 32 परीक्षार्थियों का सामूहिक नकल प्रकरण तैयार किया गया है। गुरुवार को 10वीं कक्षा का विज्ञान विषय की परीक्षा चल रही थी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि परीक्षा केन्द्राध्यक्ष पंचम कुमार यादव की कमियों एवं अनियमितता को देखते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। उनके स्थान पर नए केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत 10 मार्च को विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसी दौरान यह मामला सामने आया।

You cannot copy content of this page