Iandian News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही | जिले में एक बार फिर से दुर्लभ सफेद भालू देखा गया है। इस बार सफेद भालू का शावक आम के पेड़ पर चढ़ा हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और भालू के शावक को जंगल की ओर खदेड़ा गया।
मरवाही रेंज के धोबहर गांव की सीमा से सटे बगीचे में मंगलवार को आम तोड़ने गए लोगों को सफेद भालू पेड़ पर बैठा हुआ नजर आया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। जिस पर स्थानीय अमले ने भालू के शावक को नीचे उतारा। भालू का शावक वन विभाग की गाड़ी के नीचे घुसकर अठखेलियां करता रहा। बाद में मौके पर पहुंचे डीएफओ रौनक गोयल ने लोगों को वहां से हटाया । उन्होंने भालू की मेडिकल जांच के लिए टीम बुलाई। जांच के बाद भालू के शावक को किसी तरह से जंगल में भेज दिया गया ।