Indian News : कवर्धा। जिले में 60 डेसमिल जमीन के लिए एक महिला की कुदाली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने करीब 9 माह बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि विवाद के दौरान महिला के थप्पड़ मारने से उसमें गुस्सा था। इसका बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी। मामला कुंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, दामापुर क्षेत्र के ग्राम मोतेसरा में जून 2021 को एक महिला का शव खेत में पड़ा मिला था। सूचना पर पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई तो पता चला कि वह गांव की ही उर्वशी बाई का था। उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या का केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी तक नहीं पहुंच पाई।

पुरानी फाइल के निपटारे में खुला केस




काफी समय से मामला लटका होने के चलते SP डॉ. उमेद सिंह ने अलग से पुलिस टीम बनाकर मामले की जांच के निर्देश दिए। जांच के दौरान पता चला कि उर्वशी बाई का जमीन को लेकर पिपरिया के जोगीपुर गांव निवासी अहिमन निषाद के साथ विवाद था। इस पर पुलिस ने अहिमन को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। पहले तो वह हत्या से इनकार करता रहा, फिर स्वीकार कर लिया।

आत्मग्लानि में उर्वशी की हत्या की साजिश रची

अहिमन ने पुलिस को बताया कि करीब 9-10 महीने पहले दिनेश के भाई कमलेश के 60 डेसमिल खेत को उसने गिरवी रखा था। दिनेश के घर के सामने ज्यादा ब्याज लेने और जमीन को खरीदने को लेकर विवाद हो गया। आवाज सुनकर कमलेश की बहन उर्वशी आई और अहिमन को दो-तीन थप्पड़ मार दिए। इस पर अहिमन ने गुस्से और आत्मग्लानि में दिनेश और उर्वशी को जान से मारने की धमकी दी।

खेत में उर्वशी को अकेला देखा तो मार दिया

अहिमन ने पुलिस को बताया कि 13 जून की दोपहर उर्वशी बाई खेत में काम कर रही थी। उसे अकेला देख अहिमन ने कुदाली से उर्वशी के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद वहां से कुदाली लेकर भाग निकला। कुदाली के वार से उर्वशी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अहिमन को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त कुदाली भी बरामद कर ली है।

You cannot copy content of this page