Indian News

वॉशिंगटन। Women ‘sex strike’ : अमेरिकी महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर गई। दरअसल US में गर्भपात पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जमकर विरोध हो रहा है। जिसमें महिलाएं पुरुषों के साथ यौन संबंध नहीं बनाने की धमकी दे रही हैं। वहीं इस विरोध प्रदर्शन को ‘सेक्स स्ट्राइक’ का नाम दिया है

बता दें कि कोर्ट ने महिलाओं के गर्भपात के अधिकार का खत्म करता है, जिससे 26 राज्य गर्भपात पर प्रतिबंध लगा सकते हैं। वहीं अब इसका पुरजोर विरोध हो रहा है। महिलाओं से पुरुषों से तब तक सेक्स से बचने के लिए कह रही हैं जब तक कि गर्भपात का अधिकार संघीय कानून नहीं बन जाता है




Women ‘sex strike’  :  दूसरी ओर सेक्स स्ट्राइक की मांग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि “अमेरिका की महिलाएं यह संकल्प लें, क्योंकि हम अनपेक्षित गर्भावस्था का जोखिम नहीं उठा सकते हैं। इसलिए हम किसी भी पुरुष के साथ यौन संबंध नहीं रखेंगे, अपने पति के साथ भी। जब तक हम गर्भवती होना नहीं चाहें।”

You cannot copy content of this page