Indian News : सुबोध तिवारी | दुर्ग | लोगों को जागरूक करने व टीबी बीमारी के रोकथाम के उद्देश्य से हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिले में टीबी जागरूकता हेतु विश्व क्षय दिवस से पूर्व टीबी प्रचार रथ को रवाना किया गया। इस प्रचार रथ का उद्देश्य टी.बी. के बचाव, इलाज व लक्षण एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय रोग से संबंधित सुविधाओं एवं उनके विस्तार की जानकारी देना।

इस प्रचार रथ को डॉ. जे.पी मेश्राम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दुर्ग, डॉ. अनिल कुमार शुक्ला जिला क्षय अधिकारी, एवं एन.टी.ई.पी. के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसी क्रम में जिले में टीबी जागरूकता हेतु कार्यक्रम किया जाएगा।

जिला स्तर पर रैली




विश्व क्षय दिवस के अवसर पर दिनांक 22 मार्च 2022 को सुबह 08ः00 बजे जिला क्षय नियंत्रण केंद्र प्रांगण से लगभग 200 लोगो के द्वारा जिसमें एम.जे कॉलेज के छात्र, सभी एनजीओ के सदस्य समस्त टीबी/एचआईव्ही के स्टॉफ के साथ रैली का प्रारंभ किया जाएगा। रैली में नारों एवं पाम्पलेट के माध्यम से लोगों में जनजागरूकता लाने हेतु प्रयास किया जाना है।

टीबी सेल्फी जोन

विश्व क्षय दिवस के अवसर पर टी.वी. जन जागरूकता सेल्फी जोन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें टी.बी. बीमारी के प्रति जागरूकता के संकल्प में भागीदारी बनने कहा गया।

जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विश्व क्षय दिवस के अवसर पर दिनांक 23 मार्च 2022 को सुबह 10ः30 बजे से होटल एवलॉन दुर्ग के हॉल में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उपस्थित मितानिनों, डॉट्स प्रोवाईंडर, सभी उपस्थित प्रतिभागियों को टी.बी. बीमारी से देश को मुक्त करने हेतु संदेश दिया जाएगा।

संगोष्ठी का आयोजन

विश्व क्षय दिवस के अवसर पर दिनांक 24 मार्च 2022 को टीयु सुपेला के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

You cannot copy content of this page