Indian News : गोरखपुर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। कैंट इलाके के कूड़ाघाट स्थित महादेव झारखंडी मंदिर की निर्माणाधीन दीवार अचानक गिर गई। जिसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रुप घायल हो गया। घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी कुछ दिन पहले भी इस्लामियां कॉलेज आफ कामर्स की भी अवैध निर्माणाधीन छत गिरने से एक मजदूर की मौत हुई थी।

जिसमें पुलिस ने कॉलेज प्रबंधक, प्रिंसिपल और ठेकेदार के खिलाफ तो केस दर्ज ​कर लिया, लेकिन ड्रग माफियाओं खुला सपोर्ट करने वाली गोरखपुर पुलिस ने इस मामले को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया। लिहाजा अब तक इस मामले में भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।




दरअसल, शनिवार की सुबह झारखंडी मंदिर की एक दीवार बन रही थी। दीवार के पीछे गड्ढा खोदा जा रहा था। इस बीच दीवार भर भराकर गिर गई। इस दौरान दोपहर 12 बजे वहां काम कर रहे मजदूर छोटेलाल पासवान (50) की मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा मजदूर छोटेलाल (35) पुत्र नगीना निवासी सुकरौली जिला कुशीनगर घायल हो गया।

उधर मौत की खबर सुनकर मृत मजदूर छोटेलाल के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक छोटेलाल चौरीचौरा के महिया गांव का रहने वाला था। वह कूड़ाघाट के शिवपुर स्थित बगिया में अपने ससुराल में ससिर सुदामा के घर रहता था। जहां उसकी पत्नी विमला और एकलौता बेटा अमर भी रहता है।

You cannot copy content of this page