Indian News : कोलकाता। विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर लगातार 8वीं जीत हासिल की। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 327 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका की पारी 27.3 ओवर में मात्र 83 रन पर ही सिमट गई। इसके साथ ही टीम इंडिया के अजेय रहने का सिलसिला जारी है। भारत लगातार आठ जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है और अब यह भी तय हो गया कि भारत शीर्ष पर ही रहेगा।

Loading poll ...

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 101 रन विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने वनडे में 49वां शतक लगाया और सचिन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। श्रेयस अय्यर ने 77 और कप्तान रोहित ने 40 रन का योगदान दिया। वहीं, रवींद्र जडेजा 15 गेदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी, मार्को यॉन्सेन, कगीसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी को 1-1 कामयाबी मिली।

Read More>>>>स्टार बल्लेबाज क्रिकेटर Virat Kohli का आज 35वां जन्मदिन

साउथ अफ्रीका इस मैच में 327 रनों के टारगेट के जवाब में 83 रनों पर ही ढेर हो गई। ये वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर भी है। इससे पहले साउथ अफ्रीका कभी भी वर्ल्ड कप में 100 रन के अंदर ऑल आउट नहीं हुई थी। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 14 रन मार्को यानसेन ने बनाए। उनके अलावा रासी वान डैर डुसैन ने 13 रन, कप्तान टेंबा बावुमा और डेविड मिलर ने 11-11 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। 

भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। रवीन्द्र जडेजा ने 9 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। मोहम्मद सिराज को 1 कामयाबी मिली।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page